For all the latest news susbcribe to our youtube channel and log on Lucky Digital Network Channel No.100
Saturday, March 16, 2019
तिरुवनंतपुरम से गोरखपुर जाने वाली राप्ती सागर एक्सप्रेस में फ़ूड पॉइज़निंग से 50 से ज़्यादा लोग बीमार हुए हैं
तिरुवनंतपुरम से गोरखपुर जाने वाली राप्ती सागर एक्सप्रेस में फ़ूड पॉइज़निंग से 50 से ज़्यादा लोग बीमार हुए हैं । ट्रेन के एस 7 कोच में सबसे ज़्यादा लोग बीमार हुए हैं । इन सभी ने ट्रेन के पेंट्रीकार से खाना खरीदकर खाया था जिसके बाद सभी को उल्टियां होने लगी और चक्कर आने लगे । कुछ यात्रियों का इलाज नागपुर में किया गया वहीं कुछ को बैतूल के आमला स्टेशन पर प्राथमिक उपचार मिल सका । लगभग आधे घण्टे तक ट्रेन को आमला स्टेशन पर रोका गया था । ट्रेन के पेंट्रीकार के हर कोने में गन्दगी दिखाई दी जिससे ये साफ जाहिर है कि फ़ूड पॉइज़निंग की वजह क्या रही होगी । फिलहाल ट्रेन इटारसी की ओर रवाना हो चुकी है और रेलवे प्रबन्धन मामले की जांच में जुटा हुआ है ।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.